मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राज्य का बजट पेश करने की सराहना करते हुए स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में विधायक आलोक बेनीवाल की अनुशंसा पर बहुत से कार्य की डिमांड पूरी होने पर आतिशबाजी कर खुशी का इज़हार किया।
मनोहरपुर नगर पालिका को 20 किलोमीटर सड़क व नगरपालिका भवन के लिए 5 करोड रुपए की राशि मिलने पर खुशी जताई है। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन ने सुनीता प्रजापति व हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के शाहपुरा ब्लॉक ब समन्वयक नवल बुटोल के सानिध्य में शंकर प्रजापति, पार्षद मोहन संतका, रामेश्वर बुनकर, सलीम खान, इस्लाम मंसूरी, धर्मेंद्र व्यास,नवल किशोर शुक्ला वाजिद खान, अंजुम खान, महावीर सैनी, मंगल सैनी ,रमाकांत, सिद्धार्थ गुर्जर, महेंद्र व्यास, हेमंत चौधरी, कल्लन कुरेशी, उमेश मान, बनवारी शास्त्री, सरफराज खान, खेमचन्द असवाल,सुवालाल हलकारा, रामजीलाल चौधरी ने आतिशबाजी कर खुशी जताई हैं।