जांगिड़ समाज को दी जनगणना की जानकारी

अरशद शाहीन

www.daylife.page  

पीपलू (टोंक)। जांगिड़ ब्राह्मण समाज की जनगणना को लेकर पदाधिकारियों ने समाजबंधुओं से संपर्क किया हैं। विधि प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद जांगिड़ रानोली, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार जांगिड़ बरवास,जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेश जांगिड़ भरनी, जिला प्रभारी ओमप्रकाश जांगिड़ समरावता, युवा प्रकोष्ट जिला महामंत्री शम्भुदयाल जांगिड़ खेड़ली, वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र जांगिड़ चूली, जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मा जांगिड़, मुकेश जांगिड आदि ने क्षेत्र के गांवों में पहुंच कर समाज बन्धुओं को जनगणना की जानकारी दी हैं। 

जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जांगिड़ पीपलू की बताया कि प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल द्वारा जांगिड़ ब्राह्मण समाज की जनगणना को लेकर ऑनलाइन वेबसाईट चलाई गई है। इस वेबसाईट से समाज बन्धु अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन करवाकर सामाजिक जनगणना में सहयोग करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर टोंक तहसील सभा अध्यक्ष राधेश्याम पालडी, नगरफोर्ट तहसील सभा अध्यक्ष हनुमान नयागाव,पूर्व युवा प्रकोष्ट तहसील अध्यक्ष राकेश अलीगढ, निर्मल जांगिड सहित सभी समाज बन्धु मौजूद थे।