सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाए श्याम बाबा के जयकारै

सांभर से खाटू श्याम के लिए पदयात्रा रवाना

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में पुरानी धानमंडी स्थित बालाजी मंदिर परिसर से 34 वी पैदल यात्रा खाटू श्याम रवाना हुई। सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर परिसर से श्याम बाबा की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर आरती की गई। श्याम बाबा को प्रतिमा को रथ में विराजमान कर फूलों से सजा कर रवाना किया गया। श्याम बाबा के रथ को श्री गोपाल गौशाला के पूर्व अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा सहित सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में रामप्रसाद जांगिड़ ने जैसे ही रथ क़ो खींचा भक्तों ने श्याम बाबा के जयकारे के साथ जोरदार उद्घोष किया। श्याम बाबा के निशान के साथ चल रहे श्रद्धालुओं पर जगह जगह पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया गया।

रथ यात्रा बालाजी मंदिर, गोला बाजार, तेली दरवाजा, नकाशा चौक बड़ा बाजार, छोटा बाजार, नया बस स्टेंड, न्यू मार्केट, पाँच बत्ती चोराहा, स्वतंत्रता सेनानी, रेल्वे स्टेशन होते हुए श्याम वाटिका पहुंची जहां पर रात्रि विश्राम का इंतजाम किया गया। यहां से सोमवार को सुबह 5:00 बजे देवयानी स्थित श्याम बाबा के दरबार में पूजा अर्चना के बाद पद यात्रियों का जत्था खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेगा। इस मौके पर शारदा शर्मा, मंजू गट्टानी, उर्मिला देवी, सावित्री टेलर, नाथूलाल गट्टानी, कैलाश सिखवाल, दीपक नरनोली, राजेंद्र अग्रवाल, पंकज सिंघानिया, सुधीर अग्रवाल, सुरेश जोबनेरिया, राजेंद्र जोबनेरिया, सत्यनारायण गोयल, रूपनारायण शर्मा, सतीश चांदवानी, राजेंद्र कुमार सैनी, राजू कश्यप, राजेंद्र टाक, कालू टेलर, शंकर दर्जी, सुनील टेलर, यामिनी टेलर, कुंदनलाल मालाकार, आशीष कुमार गर्ग, पवन सैनी, बृजेश गट्टानी, कैलाश गोयल, प्रदीप गांधी, योजन प्रकाश स्वामी, विमल सिंघानिया, मुकेश शर्मा, रतन लाल अग्रवाल, मुकेश टाटी व सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही।