www.daylife.page
जयपुर। हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा के दस्ते ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के निर्देशन में बृहस्पतिवार को सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान के तहत विभिन्न बाजारों में दुकानदारों से 20 किलो 500 ग्राम पाॅलीथिन जब्त किया व 67 हजार 350 रूपये कैरिगं चार्ज जुर्माने के रूप में वसूला। आशीष कुमार ने बताया कि कैरिगं चार्ज वसूलने की कार्यवाही निगम के वाॅच राईडर्स भी कर रहे हैं जिसका सकारात्मक परिणाम आ रहा है।