पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शि‍वचरण माथुर को विधानसभा में पुष्पाजंलि अर्पित की

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शि‍वचरण माथुर की जयन्‍ती पर उनके चित्र पर सरकारी मुख्‍य सचेतक डॉ. महेश जोशी, मंत्री  मुरारी लाल मीणा, विधायक राजेन्‍द्र पारीक, पूर्व विधायक नवरंग सिंह व विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, वरिष्‍ठ उप सचिव पुरूषोत्तम शर्मा सहित विधानसभा के अधिकारी, कर्मचारियों व परिवारजनों ने भी स्‍व. माथुर के चित्र पर पुष्‍प अर्पित कर पुष्‍पाजंलि दी।