शमशान घाट की 4 बीघा भूमि पर चारदीवारी निर्माण
-----------------------------------------
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा उपखंड के मनोहरपुर नवलपुरा माधोवेणी नदी स्थित भूतनाथ वाटिका के पास सार्वजनिक शमशान घाट की 4 बीघा भूमि पर चारदीवारी निर्माण के लिए मनोहरपुर का भामाशाह केशुका परिवार आगे आया।
वाटिका के संत अर्जुनदास महाराज व विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य में शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि सार्वजनिक कामों में सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने श्मशान व सार्वजनिक विकास के लिए पूरी विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाए हैं। यहां भी वे सदैव आगे रहेंगे। भामाशाह परिवार के आईएएस जगदीश प्रसाद गुप्ता ने कहां की जब भी गांव में आते तो शमशान परिसर की दुर्दशा देखकर इसका विकास करने की उनके मन में इच्छा हुई। परिवार जनों के सहयोग से आज का शुभारंभ किया। आगे भी इसके विकास में सहयोग करते रहेंगे।
इनकी स्मृति में होगा सार्वजनिक श्मशान घाट का विकास
जानकारी देते हुए अखिलेश केशुका ने बताया कि स्वर्गीय रामनाथ केशुका, स्वर्गीय श्रीमती इमरती देवी, स्वर्गीय श्रीकृष्ण केसुका. स्वर्गीय राजेंद्र केसुका, स्वर्गीय श्रीमती घीसी देवी, स्वर्गीय श्रीमती गीता देवी की पुण्य स्मृति में 4 बीघा शमशान भूमि की चारदीवारी एवं भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण केसुका परिवार की ओर से करवाया जाएगा।
यह है केशुका भामाशाह परिवार के लोग
आईएएस जगदीश प्रसाद गुप्ता, बजरंग लाल गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता, महावीर प्रसाद गुप्ता, दिनेश गुप्ता के सामूहिक सहयोग से विकास कार्य होगा।
विधायक ने भी 5 लाख रुपये के विकास की घोषणा की
इस दौरान शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल ने शमशान के अंदर जाने के लिए इंटरलॉकिंग सीमेंट ब्लॉक की सड़क बनाने के लिए 5 लाख रुपये की विधायक कोष देने की घोषणा की।
ये अतिथि रहे मौजूद
इस अवसर पर भूतनाथ वाटिका के संत अर्जुन दास महाराज, मुख्य अतिथि विधायक आलोक बेनीवाल, विशिष्ट अतिथि मनोहरपुर नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत, नवलपुरा सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव, निम्स यूनिवर्सिटी के पीआरओ दिनेश भार्गव, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुवालाल हलकारा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल, विशिष्ट अतिथि थे। इससे पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना पंडित गणेश नारायण शर्मा ने करवाई।
इनकी उपस्थिति सराहनीय रही
कार्यक्रम में भामाशाह विमल केसुका, अखिलेश केसुका, मदन लाल बंगाली, महेंद्र गुर्जर, महेश मित्तल, अशोक व्यास, ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष संपूर्णानंद शर्मा, पार्षद मोहनलाल संतका, रामेश्वर प्रसाद बुनकर, अविनाश लाटा, नवल बुटोल, आनंद मिश्रा, रमेश गोयल, अशोक रामपुरा वाले, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमावत सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।