सभी वर्गों के सपनों को साकार करने वाला बजट :सांसद जौनापुरिया

www.daylife.page 

जयपुर/टोंक। टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सवाई माधोपुर ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से पेश बजट को सभी भारतवासियों व विभिन्न वर्गा के सपनों को साकार करने वाला बताया। सांसद जौनापुरिया ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 हेतु आजादी के अमृत काल का यह पहला और अहम् बजट है और यह बजट समृद्ध एवं समावेशी भारत की सोच है। वर्तमान में हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है। यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन की सूझबूझ व दूरदर्शिता का ही परिणाम है, जिससे भारत देश सम्पूर्ण विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर चुका है।

यह बजट 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने की एक मजबूत आधारशिला है। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है चाहे वह महिला हो, युवा हो, किसान हो, व्यापारी हो, ओबीसी समुदाय के लोग हो, दलित हो, आदिवासी हो सभी के लिए इस बजट में कुछ ना कुछ है। सांसद जौनापुरिया ने कहा कि मध्यमवर्ग की काफी लंबे समय से यह मांग थी कि उन्हें टैक्स में छूट मिले तो इस बजट के अंदर 7 लाख रूपये तक की आय में इनकम टैक्स में छूट प्रदान कर उनको यह एक अनूपम उपहार दिया गया है।

भारत दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क वाले देशों में से एक है, रेल यहां के लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसी को ध्यान में रखते हुए इस बजट में रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया जो भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा रेल बजट है।

इस बजट के माध्यम से भारत रेलवे, रक्षा, सड़क निर्माण, उद्योग, टेक्नोलॉजी, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं हर क्षेत्र में विकास के नए आयामों को छुएगा और इस बजट की सप्तऋषि अवधारणा के माध्यम से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक का उन्नत विकास होगा। सांसद जौनापुरिया ने स्वयं एवं संसदीय क्षेत्र की जनता ही ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।