मंत्रालयिक संवर्ग के स्वीकृत पदों के पुनर्गठन एवं डीपीसी कराया जाए

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लॉयज फैडरेशन इंटक के प्रदेश सचिव मोहम्मद मेहराज के नेतृत्व में उपखण्ड सिकंदरा के सभी मंत्रालय कर्मचारी जनों ने सहायक अभियंता सिकंदरा को राजस्थान सरकार के अधीनस्थ समस्त विद्युत निगमों में मंत्रालयिक संवर्ग के स्वीकृत पदों के पुनर्गठन करवाने एवम् डी पी सी वर्ष में दो बार करवाने बाबत ज्ञापन प्रस्तुत किया। 

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव मोहम्मद मेहराज सहायक प्रशासनिक अधिकारी, विकेश कुमार सहायक प्रशासनिक अधिकारी, ईश्वर सिंह वाणिज्यक सहायक प्रथम, नीरज गोयल वाणिज्यक सहायक द्वितीय, रोशन नागर वाणिज्यक सहायक द्वितीय, निर्मला सैनी वाणिज्यक सहायक द्वितीय मौजूद थे।