गोनाकासर गांव के देवनारायण मंदिर के तीन छत्र चोरी

चोरी की घटना से नाराज ग्रामीणों ने थाने पहुँच कर किया विरोध प्रदर्शन

जाफर लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मामटोरी कलां के गोनाकासर गांव के देव नारायण महाराज मंदिर में अज्ञात चोर बुधवार को दोपहर 1:24 बजे चांदी के तीन छत्र और नगदी चुरा ले कर ले गए शाम को जब पुजारी पूजा करने मंदिर आया तो उसे छत्र व नकदी गायब मिली जिसके बाद में उसने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाले तो एक व्यक्ति छत्र चोरी करते दिखाई दिया व एक महिला बाहर खड़ी निगरानी करती मिली जिसके बाद में पुजारी ने मामले की सूचना ग्रामीणों को दी चोरी की घटना से नाराज ग्रामीणों ने सुबह 10:30 बजे थाने में एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन किया सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत कराया।

जानकारी के अनुसार गोनाकासर गांव के देवनारायण भगवान के मंदिर में स्थित मूर्तियों पर तीन चांदी के छत्र व नगदी रखी हुई थी। पुजारी विक्रम सरधाना बुधवार सुबह पूजा करने के बाद घर चला गया था। इस समय छत्र मौजूद थे लेकिन जब शाम को 7:30 बजे आरती करने आया तो मंदिर में से नगदी व छत्र गायब थे जिस पर पुजारी ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो एक व्यक्ति छत्र चोरी करते दिखाई दिया और एक महिला बाहर खड़ी निगरानी कर रही है जिस पर पुजारी ने मामले की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी जिसके बाद में गुरुवार को सुबह मंदिर परिसर में ग्रामीणों के एकत्रित होने का सिलसिला शुरू हो गया और लोग एकत्रित होकर थाने पर पहुंचे और चोरी की घटना के विरोध में धरने पर बैठ गए। मामले की सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा सुरेंद्र कृष्णिया, थाना प्रभारी मनीष शर्मा, पीसीसी सदस्य मनीष यादव, दिलीप बन्ना, संतोष माधानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश नाई सहित कई लोग मौके पर पहुचें। 

उन्होंने चोरी के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए व गांव में बढ़ती चोरियों को ध्यान में रखते हुए नियमित गश्त बढ़ाई जाए। मनीष यादव ने कहा कि क्षेत्र में एक साल से नियमित चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है जिस पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। जिस पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कृष्ण ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सात दिवस के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा जिसके बाद में ग्रामीण चोरी की रिपोर्ट देकर वापस लौट गए।

इस दौरान यशपाल गुर्जर, मुरलीधर गुर्जर, मंगल चंद गुर्जर, लक्ष्मीनारायण गुर्जर, मदन लाल गुर्जर, प्रह्लाद गुर्जर, मंगलचंद, रोशन लाल, सहित कई लोग मौजूद थे।

पूर्व में भी दो बार हो चुकी है चोरी

मंदिर के पुजारी विक्रम कसाना ने बताया कि पूर्व में भी दो बार मंदिर में छत्र चोरी हो चुके हैं करीब 5 माह पूर्व भी मंदिर से छत्र चुरा ले गए थे जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

चार बकरियां चोरी

ग्रामीण रोशन लाल, विक्रम सरधाना ने  बताया की अज्ञात चोर 25 दिन पूर्व मुरलीधर गुर्जर की करीब 4 बकरिया चुरा कर ले गए थे जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिसका कोई पता नहीं चला। इसके अतिरिक्त चोर गोनाकासर में रामनाथ पुत्र रूडा  मीणा, कैलाश गुर्जर के मकान के जंगले तोड़कर सामान चुरा ले गए थे।