जयपुर। हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान के तहत विभिन्न बाजारों में दुकानदारों से 25 किलो पाॅलीथिन जब्त किया एवं 82 हजार 700 कैरिंग चार्ज जुर्माने के रूप में वसूला।
हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने बताया कि निगम के स्वास्थ्य दस्ते के कर्मचारी दुकानदारों से जयपुर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने मे सहयोग हेतु भी निरन्तर आग्रह कर रहे हैं।
श्रीमती गुर्जर ने बताया कि निगम द्वारा स्वच्छता, सूखे व गीले कचरे के निस्तारण हेतु सीफार संस्था के सहयोग से विधार्थियों एवं महिलाओं की भागीदारी से कार्यशालाएं, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता आदि के आयोजन से धरों मे परिवार के अन्य सदस्यों के बीच स्वच्छता, कचरा निस्तारण व प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का संदेश पहुंच रहा है व इसके साथ इस अभियान से भी लोगों मे जागरूकता आ रही है व नागरिक पाॅलीथिन के स्थान पर इकोफे्रंडली कपड़े व कागज की थेलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने व्यापारियों व आम जन से अपील की है कि प्लास्टिक की थेलियों के स्थान पर कपड़े एवं कागज के थेलों का उपयोग करें व दूसरों को भी प्रेरित करें ।
श्रीमती गुर्जर ने कहा कि यह सुखद संकेत है कि काफी लोग अब बाजारों व मंडियों में कपड़े के थेले लेकर सामान, सब्जी-फल व अन्य दैनिक उपयोग की चीजें खरीदने जा रहे हैं व प्लास्टिक से हमारे पर्यावरण व मानव और पशू पक्षियों के स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक हो रहे हैं।