जयपुर। तानसेन संगीत महाविद्यालय मानसरोवर जयपुर की ओर से कल तांज 2023 म्यूजिक एवं डांस फेस्टिवल तक्षिला बिजनेस स्कूल इनडोर ऑडिटोरियम मानसरोवर में 11:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में लगभग 250-300 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। जो विभिन्न वाद्य यंत्रों से जैसे गिटार कीबोर्ड ड्रम वॉल्यूम तबला वोकल एवं वेस्टर्न डांस, कथक आदि से अपनी प्रस्तुति देंगे। निर्देशक "प्रखर सोमानी ने बताया कि विद्यार्थियों को अपना हुनर दिखाने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा एवं सिखाएं हुए गुरु से डांस एवं म्यूजिक की दुनिया में आगे बढ़ सकेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि। सांगानेर विधायक डॉ. अशोक लाहोटी होंगे।