बजट 2023-24 में जन सुविधाओं के लिए पर्याप्त राशि निर्धारित करने की मांग

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर नगर पालिका के पार्षद रामेश्वर प्रसाद बुनकर ने नगर पालिका मंडल मनोहरपुर के अध्यक्ष को पत्र लिखकर बजट 2023 - 24 में सार्वजनिक सेवाओं एवं जन सुविधाओं की आपूर्ति के लिए पर्याप्त राशि निर्धारित करने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि बिजली आपूर्ति में स्टेट लाइट, हाई मास्क लाइट, आपूर्ति की जाए, स्वच्छता में सार्वजनिक स्थानों, सड़कों एंव गलियारों की साफ-सफाई करना एवं कचरा संग्रह व निस्तारण किया जाए। शहर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना, क्षतिग्रस्त पुरानी पाइप लाइनों के स्थान पर नई पाइप लाइन डाली जाए, शहर के मुख्य मार्गो का मास्टर प्लान तैयार करना तथा क्रियान्वयन करवाना, शहर में भवनों के निर्माण की अनुमति प्रदान की जाए, शहर में मंडी एंव बाजार हेतु बेहतर व्यवस्था की जाए एंव बाजारों में आवागमन सुगम किया जाए। शहर में गंदे पानी की निकासी के लिए पक्की नालियों का निर्माण करवाया जाए, गलियों व रास्तों में सड़कों का निर्माण करवाया जाए। शहर की सीमाओं का विस्तार करवाया जाए, शहर का सौंदर्यकरण तथा पार्को को विकसित करवाया जाए, सीसीटीवी कैमरे में कैमरे सार्वजनिक स्थानों व चौराहे पर लगवाया जावे, अग्निशमन सेवा उपलब्ध करवाई जावे, आवारा पशु नियंत्रण एवं संरक्षण समिति के साथ सभी आवश्यक समितियां गठित की जाए, प्रत्येक वार्ड पार्षद के लिए वार्ड में कार्य हेतु ₹10 लाख रुपए का बजट प्रतिवर्ष के लिए निर्धारित किया जाए।