रक्तदान शिविर में 170 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के तत्वाधान में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की चतुर्थ पुण्यतिथि व भाई अरशद अली, भाई उमरदीन काजी, भाई आरिफ कुरैशी व भाई अमर सिंह यादव की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 14 फरवरी 2023 को डाक बंगला परिसर शाहपुरा में किया गया।

कार्यक्रम में 170 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अथिति मंजू देवी वीरांगना शहीद रोहिताश लांबा रही। मंच संचालन  शाहरुख खान ने किया।कार्यक्रम में पधारे पीसीसी सदस्य मनीष यादव कांग्रेस नेता प्रवीण व्यास पूर्व ट्रक यूनियन अध्यक्ष मुकेश पटवाल रवि तिवारी जी जी मीणा रवि मीणा इमरान मलिक हारून खान मुकेश खड़ानिया मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा के अध्यक्ष अकील अख्तर उपाध्यक्ष शादाब खान महासचिव अल्ताफ, सचिव सलमान खान, मौहम्मद अंसार सलमान,इमरान खान,फारुख खान, रिजवान मंसूरी मोहम्मद आसिफ तालिब मंसूरी असलम खान आसिफ खान वसीम खान रशीद खान शाहरुख खान जब्बार खान  अरविंद चौधरी तोसिफ मंसूरी, आसिफ खान,सब्बीर खान,शाहरुख खान,शोएब मंसूरी, एवम समस्त टीम मुस्लिम यूथ फाउंडेशन शाहपुरा मौजूद रही।