नेहरू ने पंचवर्षीय योजना लाकर पहली बार विकास की नींव रखी : जुली

हमें महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए : आलोक बेनीवाल

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के नगर पालिका परिसर में डॉ. कमला बेनीवाल के जन्म दिवस के उपलक्ष में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण मंत्री टीकाराम जूली के मुख्य आतिथ्य, पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता और विधायक आलोक बेनीवाल की मौजूदगी में किया गया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि शाहपुरा पालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी, शाहपुरा पंचायत समिति की प्रधान मंजू शर्मा, जिला पार्षद सरोज रामधन गुर्जर, हरिनारायण गठाला, शाहपुरा पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सारण, मनोहरपुर पालिका उपाध्यक्ष पूजा कुलदीप, उपखंड अधिकारी शाहपुरा मनमोहन मीणा, शाहपुरा महेश ओला, नायब तहसीलदार मनोहरपुर छीतर मल सैनी थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पंचवर्षीय योजना लाकर पहली बार विकास की नींव रखी। कांग्रेस सरकार ने गरीबों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयों में आरटी योजना लागू की ओर गरीब व्यक्ति अपना मुफ्त इलाज करा सके इसलिए उसका 10 लाख रुपए तक का बीमा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ईसरदा बांध से पानी लाने का वादा किया था लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया । कांग्रेस सरकार किसानों की सबसे हितेषी है लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा लाकर किसानों को मजबूती प्रदान की।

उन्होंने कहा कि आगामी समय चुनावी साल है ऐसे में लोग तरह-तरह के वादे करेंगे जिनके प्रलोभन में न आकर गरीब व किसान की सरकार कांग्रेस सरकार  को चुने। विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए बाबा साहब ने संविधान निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। 

उन्होंने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए प्रयत्नशील है और उनसे जितना बन पड़ रहा है वे कर रहे हैं।  मनोहरपुर नगरपालिका क्षेत्र का प्राथमिकता से विकास किया जाएगा। कांग्रेस सरकार ने शहरी नरेगा योजना लागू कर गांव के साथ-साथ शहर के गरीब लोगों का भी ख्याल रखा है।

उन्होंने बताया कि मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य भवन को 50 बेड से बढ़ाकर 75 बेड कर दिया गया है व नए भवन के लिए 2 बीघा जमीन भी आवंटित की गई है। केंद्र सरकार ने खाद पदार्थ पर टैक्स लगाकर गरीब को मारने का कार्य किया है। 

इससे पहले मंत्री टीकाराम जूली, विधायक आलोक बेनीवाल सहित आगंतुक अतिथियों ने अंबेडकर की मूर्ति का विधिवत अनावरण किया। साथ ही उन्होंने  करीब 100 विकास कार्यों की पट्टी का  लोकार्पण भी किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीकाराम जूली विधायक आलोक बेनीवाल का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया ओर कहा कि विधायक आलोक बेनीवाल के नेतृत्व में नगरपालिका का विकास हो रहा है जिसके लिए वह विधायक की आभारी हैं। 

इस दौरान इस मौके पर नगर पालिका अधिशाषि अधिकारी ऋषि देव ओला, पार्षद मोहन संतका, अशोक व्यास, शाहपुरा नगर पालिका पार्षद बिपिन बिहारी गुप्ता, रिछपाल जाट, इस्लाम मंसूरी, गजानन्द नोगिया, अजय बैनीवाल, मुकेश मीणा, महेश कुमावत, महेश भारद्वाज, सुवालाल हल्कारा, रामजीलाल चौधरी, अशोक व्यास, रामधन कुलदीप, बनवारी लाल शास्त्री, शंकरलाल, प्रधानाचार्य रामचंद्र बुनकर, नवल बुटोल, हेमंत चौधरी, सुरेंद्र व्यास, गिरधारी फामड़ा, जगमाल असवाल, पार्षद सलीम खान, पार्षद रामेश्वर बुनकर, पांचूराम खाजोतिया, पार्षद ताराचंद खटूमरिया, महेश असवाल,  सुनील असवाल,  महेंद्र गुर्जर, जेपी मान, रामधन गुर्जर, कैलाश बेनीवाल, जिला पार्षद सरोज रामधन गुर्जर, हरिनारायण गठाला, प.स.स ललित अशोक व्यास, निजामुद्दीन खान, पटवारी राजेंद्र गुर्जर, जईन पूरणमल कुमावत, सीपीडीओ योगेश चौधरी, बीसीएमएचओ विनोद कुमार शर्मा मोजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मनमोहा : इस दौरान नागौर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। 

पेट्रोल डीजल के दामों पर कसा तंज 

इस दौरान मंत्री टीकाराम जूली ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर तंज कसा और कहा कि आज पेट्रोल डीजल आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। पूर्व में 70 सालों में तेल जहां ₹60 लीटर हुआ था वह कुछ ही सालों में 100 के पार चला गया है।

150 योजनाएं क्रियान्वित

मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से करीब 150 योजनाएं संचालित हो रही हैं। ग्रामीणों को सीधे-सीधे लाभ मिल रहा है। इस दौरान उन्हें पालनहार योजना का उदाहरण दिया।