बन्दरों के आतंक से दुःखी व परेशान

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। इन दिनों कस्बेवासी बन्दरों के आतंक से दुःखी व परेशान हैं। ये बन्दर छोटे बच्चों के हाथों से सामान को छीन कर ले जाते हैं। सामान नहीं देने की स्थिति में वो इनको काट लेते हैं, छतों पर खाना बनाने वाली गृहणियों को भी परेशानी हो रही हैं जब ये खाना बनाती है तो बन्दर आकर खाने पर टूट पड़ते हैं। जब महिलाए खाने को बचाती हैं तो बन्दर उन पर हमला कर देते हैं। ऐसे में ग्रहणी अपने स्वयं को बचाने के चक्कर में गिर जाती है और चोटिल हो जाती है।

इधर बन्दर डिश टीवी आदि की छतरी को तोड़ जाते हैं। सूखे हुए हुए कपड़ों को काटकर उसमें छेद कर जाते हैं। ग्रामीणों के घर में घुसकर तोड़फोड़ मचाते हैं। इन बन्दरों के आतंक से ग्रामीण दहशतजद हैं। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में बिल जमा करवाने के लिए ग्रामीण जनता जाती हैं तो बन्दरों के हमलों से डर जाती हैं। 

दिनों दिन बन्दरो की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही हैं ये रोजाना लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं। जनता बंदरो से दुःखी व परेशान होकर जनप्रतिनिधियों से बन्दरो को अविलम्ब पकड़वाने की मांग कर रहे है। एडवोकेट उपेन्द्र आत्रेय के नेतृत्व में लोगों ने ईओ को ज्ञापन देकर बन्दरों के आतंक से मुक्ति दिलवाने की मांग की हैं।