टेबल टेनिस खिलाड़ी मुकुंद देव अग्रवाल ने मस्कट में पाया द्वितीय स्थान

www.daylife.page 

जयपुर। इंटरनेशनल टेबल टेनिस फैडरेशन द्वारा पेट्रन (वरिष्ठ नागरिकों) की विश्व चैम्पियन प्रतियोगिता के आयोजन में जयपुर के मुकुंद अग्रवाल ने मिक्स डबल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पहली बार इस प्रतियोगिता का मस्कट (ओमान) में 15 से 21 जनवरी तक आयोजन किया गया। 

इस प्रतियोगिता में जयपुर के 76 वर्षीय मुकुंद अग्रवाल ने अपनी जर्मन महिला खिलाड़ी लूब क्रिस्टीना के साथ मिश्रित प्रतियोगिता में भाग लिया। इन दोनों प्रतियोगियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में विश्व के कुल 1700 में से में से 300 भारतीय खिलाड़ियों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि युवा, खेल एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री अशोक चांदना ने पिछले दिनों अपने सचिवालय स्थित कार्यालय में टेबल टेनिस 75 प्लस वर्ग चैंपियन-2021 के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता मुकुंद देव अग्रवाल को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान कर विश्व चैंपियन डबल में ओमान (मस्कट) में हो रही टेबल टेनिस 75 प्लस वर्ग की विश्व प्रतियोगिता के लिए प्रस्थान कराया था। इससे पूर्व श्रीनगर में स्वर्णपदक जीतकर मुकुंद देव अग्रवाल ने राजस्थान का गौरव बढ़ाया था।