www.daylife.page
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेदिया कॉलोनी राजभवन जयपुर में कौन बनेगा भाग्यशाली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से जनरल नॉलेज संबंधित प्रश्न पूछे और बच्चों ने सोच समझकर प्रश्नों के जवाब दिए। जिसमें 10 प्रश्नों का सही जवाब देने वाले बच्चों को विजेता घोषित किया गया।
जिसमें कक्षा 7 की राखी शर्मा, कक्षा 6 का अरविंद सैनी, एवं कक्षा 9 के हर्षित शर्मा को विद्यालय प्रधानाचार्य ओम प्रकाश वर्मा के द्वारा माला व दुपट्टा एवं गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रचना शुक्ला एवं स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को संचालित करने में मुकेश कुमार सैनी व्याख्याता का योगदान रहा। विजेता विद्यार्थियों ने पारितोषिक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।