रस्म ओ रिवाज के हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे सहित आसपास के समूचे क्षेत्र में 74 वां गणतंत्र दिवस विधिवत रस्म ओ रिवाज के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपतहसील परिसर में उपतहसीलदार ने थाना परिसर में थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने विद्यालय प्रधानाचार्य रामचन्द्र बुनकर ने ध्वजारोहण किया। 

इस अवसर पर जेवीवीएनएल मनोहरपुर में सहायक अभियन्ता (वितरण) दीपक मिश्रा के मुख्य आतिथ्य व कनिष्ठ अभियंता सुश्री अपूर्वा शर्मा की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार चंदवाजी में कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह यादव ने खोरा लाड़खानी में सुश्री अपूर्वा शर्मा ने ध्वजारोहण किया। 

इसी प्रकार नगरपालिका में चेयरमेन सुनीता प्रजापत व पालिका अधिशाषी अधिकारी ऋषिदेव ओला व समस्त वार्ड पार्षद कार्मिक को मौजूदगी में झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर उप तहसील भवन में समाजसेवी जमील खान चौहान, वार्ड पंच सलीम खान, वार्ड पंच प्रीतम सोनी, वार्ड पंच नीलम एवं लोग  उपस्थित रहे।