विद्यालय हनोतिया में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनोतिया में वार्षिक उत्सव, पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि संपत कंवर सरपंच ग्राम जवाली उमा हाड़ा पीईईओ जवाली, विशिष्ट अतिथि दुर्गा लाल पारीक पूर्व सरपंच जवाली चेतराज वर्मा पीईईओ निमहेड़ा धन्ना लाल सेन वार्ड पंच हनोतिया एवं अध्यक्ष अजय कुमार बेरवा कार्यवाहक प्रधानाचार्य तथा गांव के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें स्थानीय विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी। 

उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, अनुशासन एवं सर्वाधिक उपस्थिति के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शाला में दान स्वरूप राशि भेंट की। साथ ही कुछ भामाशाह जिनमें धन्नालाल सेन वार्ड पंच ने एक पुस्तक अलमारी, रामदयाल शेरावत ने कमरे का गेट व रघुवीर सिंह राजावत, रामदयाल आंचरा, निजामुद्दीन लोहार, नाथू लाल मीणा, सत्यनारायण स्वामी ने मिलकर 40 लीटर का वाटर कूलर विद्यालय को दान देने की घोषणा की,  उपसरपंच दुर्गा लाल पारीक ने शाला को इनवर्टर बैटरी  दान दी, आज के कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य अब्दुल वाजिद ने किया, साथी कार्यक्रम में सहयोग स्टाफ सदस्य शंकर लाल जाट, राजेश बेरवा, सत्यनारायण मीणा, विष्णु कुमार साहू, राम नारायण यादव, साहब खान, कजोड़ मल माली, रामधन जाट, शिवप्रसाद उच्चैनिया, आदि ने किया आज के कार्यक्रम की ग्रामीणों ने सराहना की और स्टाफ के कार्यों की प्रशंसा की।