सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाढ़ देवरी का सामुदायिक केंद्र सेक्टर 8 मानसरोवर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद श्रीमान शक्ति प्रकाश यादव रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रार्थना एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रितु शर्मा ने की।एसडीएमसी के सदस्यों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। बालकों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं नाटक प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य महोदया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विद्यालय की आवश्यकताओं के बारे में बताया। उपप्राचार्य महोदयाश्रीमती रेनूभार्गव मैडम ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।