www.daylife.page
भीलवाडा। पिछले 2 दिनो से जिले में तेज हवा के साथ बरसात हुई है तथा कुछ स्थानो पर ओले गिरने की सूचना प्राप्त हुई है इससे फसलों को नुकसान भी हो सकता है।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार इन्द्र सिंह संचेती ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जिले में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस द्वारा फसल बीमा उपलब्ध करवाया गया है। जिन भी किसानों ने फसल बीमा लिया है एवं उनके फसल खराब हो जाती है तो उन्हें सलाह दी जाती है कि नुकसान के 72 घंटे में खराबे की सूचना बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1800-209-1111 पर सम्पर्क कर अथवा बीमा पोर्टल से अथवा कम्पनी के तहसील प्रतिनिधि को लिखित में दे सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी कृषि विभाग के कार्मिक को भी सूचना दी जा सकती है।