झंडारोहण सूर्यतापी, तपस्वी राजा दौलत सिंह लालपुरा ने किया
जयपुर। लालपुरा कॉलोनी संसार चंद्र रोड स्थित सेंट लॉरेंस पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। 26 जनवरी के अवसर पर पहले झंडारोहण मुख्य अतिथि पार्षद सुशीला सुनील मीणा, विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद नूरजहाँ, स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती प्रेमलता सिंह एवं स्कूल स्टाफ के साथ निदेशक सूर्यतापी, तपस्वी राजा दौलत सिंह लालपुरा ने किया।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों एवं पेरेंट्स का मन मोह लिया। विभिन्न तरह की प्रस्तुतियां अपने आप में बता रही थी कि बच्चों ने तैयारी के साथ जरूरी गणवेश (ड्रेस) के साथ विभिन्न मुद्राएं पेश की। समारोह के शुरू में बसंत पंचमी होने के कारण माँ सरस्वती को मेहमानों और विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण किया। समारोह में पधारे सभी आगंतुक, मेहमानों का धन्यवाद स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती प्रेमलता सिंह ने किया