सुनिल जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। अमरलाल साहिब मंडल सिंधी कॉलोनी राजा पार्क जयपुर द्वारा शैल बी हॉस्पिटल के सहयोग से श्री झूलेलाल पेलेस में जोड़ों के दर्द एवं शरीर में व्याप्त सामान्य व्याधियों के निदान एवं नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। अध्यक्ष शंकर आसनानी के अनुसार शैल बी हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक अस्थि व जोड़ रोग विशेषज्ञ ऑर्थोस्कोपी एवं स्पोर्ट्स इंजरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर मनीष वैष्णव व फिजिशियन डॉक्टर श्रेया आहूजा ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर परामर्श दिया।