अंडर 14 क्रिकेट : नायफ रशीद फिर मैन ऑफ द मैच
अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। करोली में चल रही 66वीं राज्यस्तरीय U-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में टोंक ने झुनझुनू को 23 रन से हरा कर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टोंक के कोच राहिल अली ने बताया की टोंक ने पहले खेलते हुए बस्साम व तिलक की अच्छी बल्लेबाज़ी से झुंझुनू के सामने निर्धारित 8 ओवर में 62 रन का लक्ष्य रखा।
जिसका पीछा करते हुए झुंझुनू ने अच्छी शुरुआत की पर मोसेस रशीद, अज़मान अख्तर व नायफ रशीद की घातक गेंदबाज़ी की आगे झुंझुनू की टीम ने घुटने टेक दिए। प्रभारी इरशाद पठान व अथर उल हक़ ने बताया की नायफ रशीद के एक ही ओवर में 3 विकट झटक लेने से झुंझुनू की टीम सम्भल नही पाई और झुंझुनू की टीम 26 रन से मैच हार गई। टोंक की गेंदबाज़ी में टोंक की तरफ से नायफ रशीद ने 3, तिलक ने एक व कप्तान मोसेस रशीद ने सधी हुई किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 1 विकेट लेकर टोंक को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कराया। अब सेमी फाइनल के लिए टोंक का मुकाबला, चित्तौड़गढ़ से होगा एवं झुंझुनू के विरुद्ध मैच में भी नायफ रशीद को मेन ऑफ द मैच चुना गया।