शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय कटला बाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने नाली टूटने से शौचालय की गंदगी सड़क पर फैल रही है। बताया गया कि सांभर पुस्तकालय के शौचालय से निकलने वाली गंदगी इस नाली के जरिए आगे तक जाती है लेकिन लंबे समय से इस नाली के टूटने से शौचालय की सारी गंदगी गर्ल्स स्कूल के सामने सड़क पर फैल जाती है जिससे आने जाने वाले लोगों व दुकानदारों को बदबू का सामना करना पड़ता है। जिम्मेदार लोग अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं।
इससे परेशान होकर किसी ने पुस्तकालय शौचालय की दीवार पर नाली को ठीक करवाने की टूटी फूटी भाषा में विनती तक लिख डाली है लेकिन इसके बावजूद यह नाली आज तक ठीक नहीं होने से परेशानी बढ़ रही है। इसके अलावा गर्ल्स स्कूल के दीवार के कोने को भी लोग पेशाब करने के काम में ले रहे हैं वही स्कूल के बाहर ही कचरा फेंकने से यहां का वातावरण भी दूषित हो रहा है।