www.daylife.page
जयपुर। श्री झूलेलाल मंदिर सिन्धी कॉलोनी, राजापार्क, जयपुर में मकर सक्रांति पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। मन्दिर परिसर में पतंगों की विशेष सजावट विजेंद्र शर्माजी पण्डित के सानिध्य में की जाकर प्रसादी वितरण की। अध्यक्ष शंकर आसनानी के अनुसार पतंगों की विशेष सजावट चंड पर्व 23 जनवरी तक रहेगी। जिसमें पौष बड़ा, एकादशी, शुक्रवार व हेमू कालाणी शहीदी दिवस कार्यक्रम भी मनाया गया।