शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय गिरधर गोपाल मंदिर के नजदीक रहने वाले दुलीचंद बाकलीवाल के घर में करीब 8 घंटे तक कमरे में आग सुलगती रही और पड़ोस में रहने वाले किसी भी शख्स को इसका पता नहीं चल सका। देर शाम को जब मकान मालिक अपने घर पहुंचा तो उसे घटना का पता चला। घटना की जानकारी देते हुए शख्स ने बताया कि उसका बेटा सुबह पूजा करने के बाद अगरबत्ती लगाकर काम पर चला गया था और वह खुद भी अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था। पत्नी जयपुर स्वास्थ्य चेकअप कराने गई हुई थी। अगरबत्ती का गुल कपड़ों पर गिरने से धीरे-धीरे वह आग सुलगती रही। कमरे में रखा घरेलू सामान, कपड़े, अलमारी में रखा जरूरी सामान भी आधे से ज्यादा जल गया। गनीमत यह रही कि पास ही रखे डबल बेड तक आग नहीं पहुंच सकी अन्यथा बहुत बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी। धुंए के कारण कमरे की दीवारें व छत तक चारों ओर से काली पड गई। घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य अपने काम से बाहर गए हुए थे।