मनोहरपुर में पतंगबाजी का भव्य आयोजन 8 को

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। लीजेंड्स ग्रुप की ओर से द्वितीय पतंगबाजी का भव्य आयोजन 8 जनवरी को मनोहरपुर के होद की पाल स्टेडियम में होगा। 

राजस्थान सहित कई राज्यों के पतंगबाज करेंगे अपनी पतंगबाजी का प्रदर्शन। लीजेंड्स ग्रुप की ओर से हो रहा है पतंगबाजी का आयोजन। इसके अलावा 1600 एवं 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन, रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन था। 

एडवोकेट अशोक व्यास ने बताया कि सोशियल मीडिया के चलते आमजन बना रहे हैं त्योहारों से दूरियां, वापस लोगों को त्योहारों से जोड़ने का है प्रयास। लीजेंड्स ग्रुप के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियों में पूरी टीम जुट चुकी हैं।