www.daylife.page
पीपलू (टोंक)। इन दिनों पड़ रही ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान है, लेकिन सबसे बुरा हाल जरुरतमंदों का है। जरुरतमंदों के सुख व दुख में साथ रहने वाले समाज सेवी एवं भामाशाह प्रहलादनारायण बैरवा ने उपखंड क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को 600 जरुरतमंदों को कंबल का वितरण किया। भामाशाह प्रहलादनारायण बैरवा ने कहा कि इस साल अन्य अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है। जिससे जरुरतमंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष निवाई-पीपलू की सभी ग्राम पंचायतों में 3500 कंबल वितरित किए जाने का लक्ष्य है, जिसके विरुद्ध पीपलू की सभी 25 पंचायतों में कंबल का वितरण पूरा किया जा चुका हैं। शुक्रवार को बगड़ी, प्यावड़ी, जौला, नानेर, डोडवाडी, पासरोटिया, कुरेड़ा, गहलोद ग्राम पंचायत में कंबल का वितरण किया गया।
कंबल पाकर जरुरतमंदों के चेहरे खिल उठे और भामाशाह को धन्यवाद करते हुए भावुक हो गए। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक कन्हैया गुर्जर, गोपाल गुर्जर, रामकल्याण चौधरी, बगड़ी सरपंच श्योजीराम चौधरी, पूर्व सरपंच प्रहलाद, केदार, सत्यनारायण, रमेश गुर्जर, नरपतसिंह, बन्नालाल बैरवा, छोटू देशवाली, किशनलाल, बद्रीलाल, बाबू पडिय़ार, सरपंच प्रतिनिधि पप्पूलाल बैरवा, सुखलाल बैरवा आदि मौजूद रहे।