मामे खान के एलबम केसरिया बालम को एक ही दिन में 5 लाख लोगों ने देखा सुना

मामे खान का नया गाना ‘‘केसरिया बालम‘‘ हुआ रिलीज

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान का वेलकम सॉन्ग केसरिया बालम एक नए अंदाज में टिप्स राजस्थानी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। पहले ही दिन इसे 5 लाख लोगों ने देखा। नया गाना बहुत ही लाजवाब है और राजस्थान की माटी की खुशबू इस गीत में नजर आती है। इस गीत को अमजद बागड़वाल ने कंपोज किया और प्यारे चैहान ने लिखा। सुप्रसिद्ध लोक कलाकार मामे खान जी ने गीत को बहुत खूबसूरत अंदाज में गाया है। 

टिप्स राजस्थानी के एआर हैड इकबाल अली ने बताया कि गाना इतना खूबसूरत बना है कि श्रोता-दर्शक गीत संगीत के साथ मंत्रमुग्ध होकर सुनते हैं। 

टिप्स म्यूजिक कई सालों से संगीत को बढ़ावा देने के क्षेत्र में बहुत समर्पित भाव से काम कर रही है। राजस्थानी भाषा और राजस्थान के संगीत को बढ़ावा देने के लिए टिप्स राजस्थानी चैनल की शुरुआत कर के यहां के परंपरागत गीतों को संगीत में रुचि रखने वालों तक पहुंचा रहे हैं। केसरिया बालम गीत के वीडियो को सार्थक कनौजिया ने डायरेक्ट किया है और रुत्वि तिवारी एवं अर्जुन शेखावत ने अभिनय किया है।