जयपुर। हैरिटेज निगम के सतर्कता दस्ते ने किशनपोल जोन व हवामहल-आमेर जोन क्षेत्र में जोन के कर्मचारियों के सहयोग से बिना ईजाजत अनाधिकृत अवैध निर्माण/अतिक्रमणों/व्यवसायिक निर्माण को 180 दिवस के लिये सीज करने की कार्यवाही को अन्जाम दिया।
उपायुक्त सतर्कता नीलकमल मीण ने बताया कि तालकटोरा रोड, चौकडी सरहद निवासी सुशील सिंधी ने भू-खण्ड संख्या 06 ने मौका पाकर ग्राउण्ड फ्लोर बनाने की गरज से आर सी सी के कॉलम खडे कर निर्माण कार्य शुरू करवा रख था एवं हैरिटेज स्वरूप को खराब किया जा रहा था एवं खजाने वालों का रास्ता, चौकडी तोपखाना देश निवासी मोहल लाल ने भू-खण्ड संख्या 180 बी, में पूर्व से निर्मित भवन में बनी व्यवसायिक दुकान के अन्दर आन्तरिक परिवर्तन किया जा रहा था, को सीज किया। मीणा ने बताया कि उक्त पुलिस निरीक्षक नीरज तिवाडी रामकेश मीना कनिष्ठ अभियन्ता व सुशील शर्मा गजधर व सोहन लाल शामिल थे।