रेन बसेरे ही पर्याप्त नहीं है

www.daylife.page  

अत्यधिक सर्दी है, लेकिन बेघर लोगों के लिए रेन बसेरे ही पर्याप्त नहीँ है। अभी भी बेघर फुटपाथ पर सोए मिलते हैं। ओढने बिछाने के लिये कम्बल व स्वेटर आदि भी उन्हें नसीब नहीं हैं। सर्दी के मौसम को ध्यान रखते हुए सरकार को ठोस योजना बनाकर स्थाई रेन-बसेरो की व्यवस्था करनी चाहिए। इस पुनीत और इंसानी मदद के लिए स्वयंसेवी संस्थाओ को भी आगे आकर सरकार का सहयोग करना चाहिए। 

लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।