पत्रकारों को भूखंड आवंटन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिले में कार्यरत क्रियाशील पत्रकारों को आवासीय भूखंड आवंटन के लिए जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार, भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी तथा जिला पत्रकार संघ की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को एक संयुक्त आग्रह पत्र लिखा गया है। 

पत्र में आग्रह किया गया है कि नगर विकास न्यास ने पूर्व में दो चरणों के तहत स्थानीय पत्रकारों को आरक्षित दर पर आवासीय भूखंड आवंटित किए परंतु शहर के कुछ पत्रकारों सहित जिले के ग्रामीण पत्रकारों को आवासीय भूखंड आवंटित किया जाना शेष है क्योंकि स्वायत्त शासन संस्थाओं में जनप्रतिनिधियों की नियुक्ति नहीं होने तथा अधिकारियों की उदासीनता के कारण आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से दिशा निर्देश देने की मांग की गई क्योंकि राज्य सरकार ने तहसील स्तर पर कार्यरत ग्रामीण पत्रकारों को नगर पालिका एवं स्थानीय प्रशासन के माध्यम से भूखंड आवंटन की अधिसूचना जारी की है, साथ ही पत्र में नगर विकास न्यास भीलवाड़ा द्वारा पूर्व में आवंटित किए गए 12 भूखंड धारी पत्रकारों के आवंटन को ऑडिट आक्षेप के तहत निरस्त कर दिया गया है जिसके निरस्तीकरण को रद्द कर आवंटन आदेश को पुनः बहाल करने की मांग की गई है।