जयपुर। ग्रेटर नगर निगम महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर एवं राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा पूनिया ने वैशाली नगर स्थित अजाक्स मेट्रोपाॅलिटिन क्लब में बैडमिंटन प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलन कर खेलों जयपुर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महापौर ने कहा कि जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है, खेलों से अच्छा स्वास्थ्य का निर्माण होने के साथ इनसे आपसी सौहार्द और प्रेम बढता है।
महापौर डाॅ. गुर्जर ने बताया कि खेलों जयपुर कार्यक्रम के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में नगर निगम के पार्षदगण, अधिकारी एवं मीडिया के बीच मैंच खेले जायेगे। उन्होंने बताया कि खेलो जयपुर कार्यक्रम को आगे वार्ड स्तर पर भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिससे शहरवासी निगम के साथ जुड़कर निगम की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकेगे। उन्होंने बताया कि खेलो जयपुर कार्यक्रम 9 एवं 10 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें बैडमिंटन, बाॅक्स क्रिकेट, रस्साकस्सी एवं म्यूजिकल चेयर खेलों का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य क्रीडा परिषद अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा पूनिया ने बताया कि नगर निगम खेलो जयपुर कार्यक्रम एक अभिनव पहल है जो निष्चित रूप से शहरवासियों को खेलो के माध्यम से निगम के कार्यक्रमों से जोड़ पायेगें। उन्होंने बताया कि खेलों के माध्यम से जयपुर को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग मिलेगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मेघ सिंह ने बताया कि खेलों का सबसे बड़ा उद्देश्य मतभेद एवं दूरियों को मिटाना है यह खेल ही है जो सम्पूर्ण मानव जाति को एक सूत्र में पिरोने की क्षमता रखता है फिर चाहे वह बैडमिंटन हो, क्रिकेट हो, हाॅकी या अन्य खेल।