हैरिटेज निगम की ओर से रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की शुरूआत

 हैरिटेज महापौर व आयुक्त की मेहनत रंग लाई

हैरिटेज महापौर ने झाड़ु लगा कर लाव लश्कर को किया रवाना  

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर एवं आयुक्त विश्राम मीणा की शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की जद्दोजहद् आखिर रंग ले आई है। हैरिटेज निगम महापौर ने बड़ी चौपड़ पर उप महापौर असलम फारूकी,  पार्षदगण, स्थानीय जन प्रतिनिधियों, निगम के अधिकारियों व व्यापारियों की मौजूदगी में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की औपचारिक शुरूआत की । 

रात्रिकालीन सफाई की शुरूआत श्रीमती गुर्जर ने झाड़ु लगा कर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि परकोटे एवं हैरिटेज निगम क्षेत्र के ईलाकों में सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी रखने के प्रयास निगम के बेड़े द्वारा जन प्रतिनिधियों  व आम जन के सहयोग से निरन्तर किये जा रहे थे। लेकिन फिर भी आम जन द्वारा जब चाहे तब कचरा धर व दुकानों के बाहर सड़क व कचरा डिपो के बाहर डालने की वजह से शहर पूरी तरह से साफ नहीं रह पा रहा था। 

हैरिटेज महापौर श्रीमती गुर्जर ने कहा कि अब 4 रोड स्वीपिगं मशीने, 5 हूपर, एक रिफ्यूज कम्पेक्टर, व एक जेसीबी 2 डम्पर प्रतिदिन रात्रिकालीन सफाई में तैनात रहेगें व रात्रिकालीन सफाई कार्य की निरन्तर मोनिटरिगं की जायेगी ताकि शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण मिले साथ ही शहर में देश विदेश से धूमने आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी न हो व वे यहाॅं से स्वच्छ गुलाबी नगर की अनुभूतियां लेकर जायें। साथ ही शहर के स्वच्छ रहने से हमारी सम्पदा भी संरक्षित रहे और शहर सुन्दर नजर आये। 

श्रीमती गुर्जर ने जन प्रतिनिधियों, विधार्थियों, महिलाओं, व्यापारियों से अपील की कि वे रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को सहयोग दें। उन्होंने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की तैयारियां कर उसे अमलीजामा पहनाने के लिए आयुक्त मीणा एवं उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार की भरपूर सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि मीणा व आशाीष कुमार रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की बेहतर तरीके से मोनिटरिगं करेगें व शहरवासियों का स्वच्छ शहर का सपना साकार हो पायेगा। 

श्रीमती गुर्जर ने कहा कि हमें दोनों निगमों के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों की शहर को स्वच्छ व सुन्दर रखने हेतु सराहना करनी चाहिये क्योंकि जयपुर शहर देश के कई बड़े शहरों की तुलना में काफी साफ-सुथरा रहता है। 

इस मौके पर हैरिटेज निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि उनका व निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों का भरपूर प्रयास रहेगा कि रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था होने से शहर की सफाई व्यवस्था ओर बेहतर रहे व शहरवासियों को कचरे व गदंगी के बार-बार ईकठा होने से फैलने वाली बदबू व सडांध से निजात मिले व शहरवासी सुकून की जिदंगी जी सके। उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार ने बताया कि रात्रिकालीन सफाई कार्य में 100 कर्मचारियों को लगाया गया है।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने घोषणा की कि अगर रात्रिकालीन सफाई शुरू करने के बाद अगर जयपुर शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले पांच शहरों में शामिल हो गया तो रात्रिकालीन सफाई मे लगे 80 कर्मचारियों को आउट आफ टर्न पदोन्नति दी जायेगी। इस मौके पर उन्होंने रात्रिकालीन सफाई मे लगे कर्मचारियों को गर्म ड्रेस भी वितरित की।