जयपुर। महापौर मुनेश गुर्जर ने प्रातः जयपुर के आराध्य प्रमावतारी गोविन्द देव को आज नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर एवं प्रथम नागरिक श्रीमति मुनेश गुर्जर ने श्रीगोविंद देव चालीसा के चौथे संस्करण की प्रथम प्रति भेंट की जिसमें ‘‘श्रीराधा गोविंद प्रेमाष्टंक’’ जोड़ा गया है।
महापौर ने जगत पिता ‘‘ठाकुर जी से सभी लोगों में प्रेम-भाईचारा शांति सद्भाव बढ़ाने की कामना की।उन्होंने इस अवसर पर ‘‘श्री गोविंद देव चालीसा’’ की कुछ प्रतियां भक्तगणों में भेंट की। इस अवसर पर महंत अंजनि कुमार स्वामी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।