प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाडा। पार्वती सेवा संस्थान भीलवाडा के सदस्यो की बैठक गुरूवार को आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से कमल नयन लढा को अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान रूपलाल लढा,रामकुमार जागेटिया,कमलेश डाड, राधेश्याम सोनी,प्रहलाद सोमाणी,प्रहलाद सोनी,सीए जगदीश जैथलिया,राधेश्याम खटीक,रामराय सेठीया,राधेश्याम अजमेरा सहित कई उपस्थित थे।