www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत नयाबास, सेपटपुरा में विकास कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक आलोक जी बेनीवाल रहे।
निजी सचिव वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मिसिंग लिंक 2022-23 के अंतर्गत निम्न कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण हुआ हैं। सेपटपुरा रोड से बरवाड़ा रोड तक वाया कपूरियों की ढाणी, महाराज सिंह स्कूल मीठावाला की ढाणी, गुरूकुल स्कूल से पीरावाली ढाणी से सेपटपुरा (नयाबास) तक, तुलसी महार खुर्द रोड से वीर हनुमान जी रोड तक वाया घोसल्यो की ढाणी, पीपोलाई महार खुर्द तक शिलान्यास एवं कृषि उपज मंडी समिति, जयपुर (अनाज) द्वारा स्वीकृत
सेपटपुरा रोड से बांकली की ढाणी, नवोड़ी की ढाणी पंचायत समिति (शाहपुरा) संपर्क सड़क का लोकार्पण किया गया साथ में ग्राम पंचायत के अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर प्रधान मंजू शर्मा, उप प्रधान जेपी मान, जिला पार्षद हरी नारायण गठाला, पूर्व जिला पार्षद महेन्द्र चौधरी सरपंच श्रीमती सुमित्रा देवी, भूरी देवी सैनी,महावीर मीणा, रामस्वरूप घोसाल्या , राजेंद्र पलसानिया, देवानंद बुनकर, वेदप्रकाश खेदड़, श्रवण भिंडा, रामेश्वर घोसाल्या, पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश कसाना,मोहन लाल मीणा,रामेश्वर पूर्व सरपंच नयाबास, बाबू लाल जीतरवाल, गंगा सहाय सेपट ,प्रकाश गोरा, विर्दी चन्द गोरा, भगवान सेपट, अर्जुन कुड़ी, राम अवतार मौर्य, कैलाश कपुरिया, तेजाराम निठारवाल, नांचू शर्मा , घनश्याम शर्मा, प्रकाश गोरा, बंशीधर निठारवाल,जगदीश जांगिड़ सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।