मनोहरपुर में एयू बनो चैंपियन का कैंप शुरू

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। एयू बनो चैंपियन का कैंप आज तमीया स्टेडियम में आयोजित आवासीय कैंप में कैलाश जाट, रामेश्वर प्रसाद जाट, सीताराम वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, गिरधारी लाल यादव ने छात्रों से परिचय किया। एयू बना चैंपियन प्रतियोगिता के बारे में बैंक के क्लस्टर मैनेजर गुमान सिंह ने बताया कि बैंकों का संबंध खेलों से नहीं होता है लेकिन एयू बैंक के द्वारा पहली बार यह सुनने को और देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बहुत ही अच्छा कार्य एयू बैंक के द्वारा किया जा रहा है। राजस्थान का पहला बैंक होगा जो इस प्रकार की पहल शुरू की होगी मैं बताना चाहूंगा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को जो प्लेटफार्म एयू बैंक के माध्यम से मिल रहा है आने वाले समय में यह बच्चे देश के भविष्य में अहम योगदान देंगे।  

राजस्थान सर्किल हेड सुल्तान सिंह पलसानिया को इस प्रकार की पहल शुरू करने पर मैं बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं, इसी मौके पर सीएसआर टीम से मनोज यादव ने भी बताया कि खेलों से शारीरिक मानसिक तथा सामाजिक विकास होता है। असिस्टेंट मैनेजर महेंद्र हलदुनिया धौलपुर क्रिकेट कोच हीरालाल शास्त्री, राकेश ढबास एवं रामअवतार पलसानिया शारीरिक शिक्षक दोसा एवं पूर्व जयपुर संभाग फिजिकल डिप्टी डॉ. मोहन चौधरी ने बताया कि खेलों का संबंध बैंक के साथ में पहली बार देखने को मिल रहा है। 

यदि इस प्रकार की पहल संपूर्ण राजस्थान में चलाई जाती है तो बहुत ही सराहनीय कार्य और हमें एक से बढ़कर एक प्रतिभा है खोजने का अवसर मिलता है। शाहपुरा जॉन प्रभारी राजेंद्र पलसानिया कोच रामपाल रावत, शीशराम गुर्जर, नवीन यादव, महिपाल यादव, महेश कुमार जाट, राम अवतार यादव, जॉन प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि हमारे यहां की तीन दिवसीय आवासीय कैंप आयोजित किया गया है जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, थ्रो बॉल, खेलों को शामिल किया गया है।