शारीरिक शिक्षक राठौड़ के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने लहराया परचम
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। राजकीय शाकंभर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेलों में पदक जीतकर सभी को गौरवान्वित कर दिया, बल्कि क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। खेलों का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता में छात्राओं मेें अंजू चौधरी ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल व लम्बी कूद में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
इसी प्रकार रेणु चौधरी ने 3000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल तथा 10 किलो मीटर रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया। खुशबु चौधरी ने 3000 मीटर रेस में सिल्वर मैडल और निशा जाखड़ ने 400 मीटर हर्डल में सिल्वर मैडल तथा छात्रों में शुभम कटारिया ने 21 किलो मीटर रेस में सिल्वर मैडल तथा सौरभ चौधरी ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय ही नही अपितु सांभर क्षेत्र का नाम भी रोशन किया।
बता दे कि डॉ. सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के मार्ग दर्शन में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेलकूदों में लगातार मैडल आदि प्राप्त किये जा रहे है। उन्होंने विद्यार्थियों से आगे भी ऐसे ही खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने का आव्हान किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन डॉ. ज्ञानप्रकाश दायमा, डॉ. एम. ए. कुरेशी, डॉ. स्नेहलता सिंह, भुवनेश कुमार परिहार ने उनका उत्साह वर्धन किया इसके अतिरिक्त महाविद्यालय महाविद्यालय की सभी विद्यार्थियों ने विजेता खिलाड़ियों का करतल ध्वनि से शानदार अभिनंदन किया।