विश्व की सबसे बड़ी कुरान मजीद का छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया

www.daylife.page 

टोक। डॉ. केएन मोदी यूनिवर्सिटी निवाई से आए हुए लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर बीएड, बीएससी, बीकॉम के छात्र-छात्राएं मौजूद थे। संसार में रखी हुई पुरातत्व महत्व की दुर्लभ किताब और पुरानी चीजों को देखकर छात्र अचंभित हो गए तथा वहां पर संग्रहित सामग्री को देखकर अपनी रूचि दिखाई। 

स्टूडेंट ने उन वस्तुओं के बारे में विस्तार से जाना, संग्रहालय में टोंक रियासत कालीन और अंग्रेजों के शासनकाल से संबंधित जानकारी हासिल की तथा यहां पर रखे हुए विश्व के सबसे बड़ा कुरान मजीद को देखकर उन्होंने आश्चर्य जताया। 

इस अवसर पर छात्रों के साथ आए कॉलेज डीन डॉक्टर मीनू गंगेल ने कहा कि संस्थान का भ्रमण करना हमारे कॉलेज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है तथा इस संस्थान की कैलीग्राफी किताबों की ट्रांसलेशन करने की विधि और छपाई के काम को भी देखकर बताया कि यहां पर रखी हुई वस्तु अनमोल हैं तथा यह संग्रहालय अपने आप में दुनिया को समाए हुए हैं। यह सारी जानकारी संस्थान के सेवानिवृत्त मौलाना जमील के द्वारा छात्रों को दी गई तथा संग्रहालय का भ्रमण कराया गया।