सांभर में गैस एजेंसी के पीछे मृत पक्षी मिले

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां गैस एजेंसी कि पीछे स्थित है एक खेत के आसपास विगत कुछ दिनों से पक्षियों के मरने का सिलसिला बना हुआ है। राजकीय शाकंभर महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने बताया कि उनके खेत के आसपास अलग-अलग जगह पर विगत 5 दिनों से  विभिन्न प्रजाति के पक्षी मृत पाए गए हैं। पहले तीतर, कमेडी और अब अन्य प्रजातियों के पक्षियों  के मरने से आसपास के लोगों में चिंता व्याप्त हो रही है। 

इसकी सूचना कचरोदा स्थित वन विभाग के कार्मिक श्यामश्री शर्मा को भी दी गई है। इस मामले में वन विभाग के कार्मिक का कहना है कि मृत पक्षी किस वजह से मर रहे हैं यह तो सुबह वहां से सैंपल उठाकर इसकी जांच करने के बाद ही पता चल सकेगा। यह पर्टिकुलर किसी एक स्थान पर पाए गए हैं इसलिए हो सकता है कुछ जहरीला दाना पानी इनके खाने पीने में आ गया हो लेकिन अन्य संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।