www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर की दस्तक संस्था द्वारा रविवार को मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल, न्यायाधीश जिला लेबर कोर्ट सुशील शर्मा थें। पालीवाल ने बताया कि कैसे सोशियल मीडिया का लिमिटेड व सदुपयोग किया जा सकता है। नशे की लत युवाओं का भविष्य खराब कर रही है । किस तरह से युवाओं को नशे से दूर रख सकते है।
उन्होंने युवाओ के सकारात्मक उत्साह वर्धन के लिये दस्तक संस्था की तर्ज पर इस तरह के युवा संवाद निरन्तर होने की बात कही। पालीवाल ने भीलवाड़ा के युवावों से अनेक प्रश्न पूछे जैसे जीवन मे सफलता कैसे हासिल की जा सकती है? कोई व्यक्ति अपराधी क्यों बन जाता है? अपराध कितने तरह के होते है? आम जन में पुलिस को लेकर इतना भय क्यों? व कैसे इस भय को खत्म किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान पालीवाल को मोमेंटो प्रदान किया गया। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से लोकसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिये राजू जाट को,रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिये अर्पित कोठारी को, एनसीसी में राजकीय रक्षा मंत्री से पुरस्कार प्राप्त करने पर राजकुमार जैन को, समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिये विकास प्रजापति को सम्मानित किया गया।
इस दौरान कंचन केयर इंडिया लिमिटेड के निदेशक दुर्गेश बांगड़, असिस्टेंट जनरल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बी.एम.व्यास, उपाध्यक्ष मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स आर सी लोढा, सचिव आर.के.जैन, कुणाल ओझा, पंकज जैन,नरेश विश्नोई, धर्मवीर सिंह कानावत, शरद शुक्ला,नरेंद्र गुर्जर, उदयलाल बोराणा, दीपक पुरोहित, रोशन सालवी, रवि ओझा, रतन सेन, लोकेश बसीरा, मनीष सुखवाल, सत्यवीर सिंह, अंकित शर्मा, नवरतन जैन, बद्रीलाल दाधीच, आशीष शर्मा, पंकज प्रजापत, रामदेव श्रोत्रिय, लोकेश खोईवाल, सुरेश, मुकेश,इत्यादि उपस्थित थे।