9 अनाधिकृत निर्माण सीज
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर द्वारा आयुक्त सहित सभी जोन उपायुक्तों को हैरिटेज के स्वरूप को बिगाड़ने से रोकने हेतु अवैध निर्माणों पर रोक के कड़े निर्देर्शों का असर अब सामने आ रहा है।
महापौर श्रीमती गुर्जर की सख्त हिदायत के बाद जोन उपायुक्त बिना अनुमति व नियम विरूद्व किये जा रहे निर्माणाधीन आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों को सीज करने की कार्यवाही को सख्ती से अन्जाम दे रहे हैं। इसी कड़ी मेे किशनपोल जोन उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक साथ 9 बिना इजाजत अनाधिकृत अवैध निर्माण/अतिक्रमणों/व्यावसायिक निर्माण को 180 दिवस के लिए सीज किया गया।
जोन उपायुक्त यादव ने बताया कि श्याम लाल शर्मा द्वारा मकान नं. 2365, खजाने वालों का रास्ता, पहला चौराहा, जयपुर में अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसे उनके नेतृत्व में गये अधिकारियों एवं सर्तकता दस्ते के सदस्यों ने रूकवाया व नोटिस चस्पा कर सील कर दिया गया।
इसी प्रकार राधामोहन शर्मा पुत्र सीताराम शर्मा मकान नं. 1826 नमकीन वालों की गली, चौड़ा रास्ता, जयपुर बिना इजाजत द्वितीय फ्लोर के उपर तृतीय व चतुर्थ फ्लोर पर किये अवैध निर्माण को सीज किया एवं संदीप जैन मकान नं. 2345, एम.एस.बी. का रास्ता, जौहरी बाजार जयपुर के दक्षिण की तरफ देखते हुए मकान में अनाधिकृत व्यावसायिक गतिविधि कर चतुर्थ फ्लोर पर हेवी मशीनों द्वारा नगीनों के घिसाई का कारखाना संचालित किया जा रहा था जिसे सीज किया गया।
खुंटेटो का रास्ता, चौकड़ी तोपखानादेश में सत्यनारायण के मकान नं. 1402,में निर्माणाधीन भवन को एवं गोविंद मालपानी पुरूषोत्तम मालपानी पुरोहित जी का कटला जौहरी बाजार, चौकड़ी विश्वेश्वर जी, जयपुर भवन के जी प्लस 2 के उपर की तीसरी मंजिल को सीज किया।
दीवान भागचंद की गली तेलीपाड़ा में पदमचंद जैन पुत्र लाल चंद जैन मकान नं. 1763 में पचिम-उत्तर दिशा में स्थित मकान में गाउंड फ्लोर पर दो व्यावसायिक दुकानों का निर्माण करवा रहे थे जिस सीज किया। प्रकाश मकान नं. 1410 नेशनल हेण्डलूम वाली गली, पितलियों का रास्ता जौहरी बाजार जयपुर जी प्लस 2 के उपर अनाधिकृत निर्माणाधीन को सीज किया। किशन अग्रवाल पुत्र राजेन्द्र कुमार दुकान नं. 137, हल्दियों का रास्ता, जौहरी बाजार, चौकड़ी घाटगेट जयपुर में ग्राउण्ड फ्लोर पर व्यावसायिक दुकान को सीज किया।
श्रीमति मंगला नाटाणी/नीरज नाटाणी मकान नं. 232, सौखियों का रास्ता, किशनपोल बाजार जयपुर मकान दक्षिण देखते हुए चौथी मंजिल पर सौलर प्लेटों के नीचे टीनशेड से कवर किया गया क्षेत्र व पांचवी मंजिल में सौलर प्लेटों के नीचे अवैध निर्माधाधीन परिसर को सीज किया।
किशनपोल उपायुक्त यादव ने बताया कि इन परिसरों में किये गये बिना ईजाजत निर्माणों पर सीज की कार्यवाही में सतर्कता शाखा के पुलिस निरीक्षक नीरज तिवाड़ी,.कनिष्ठ अभियंता ब्रिजेश शर्मा एवं सुरेश शर्मा गजधर, विक्रम सिंह के द्वारा प्राप्त पुलिस इमदाद के साथ की गई।
उन्होंने बताया कि इन सभी अनाधिकृत व अवैध निर्माणकर्ता भवन स्वामियों को नोटिस देकर आगाह किया गया था लेकिन फिर भी इन पर कोई असर नहीं हुआ अतः इन सब मकान/व्यावसायिक भवनों के स्वामियों को राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 के तहत 180 दिन के लिए सीज करने की कार्यवाही को अन्जाम दिया गया व सीज भवन में किसी प्रकार का निर्माण या सील को खुर्द-बुर्द करने पर इनके विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने की चेतावनी सीजर आदेश में उल्लेखित कर दी गई।
महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने किशनपोल जोन के उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव एवं सतर्कता दस्ते के निरीक्षक नीरज तिवाड़ी सहित अन्य कर्मियों के द्वारा एक साथ 9 अवैध निर्माणों को रोकने की कार्यवाही की सराहना की है।