www.daylife.page
पीपलू। कस्बे के संस्कार टीटी कॉलेज में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में सीनियर्स ने फ्रेशर्स का स्वागत मस्ती और जोश के साथ परंपरागत तरीके से किया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक दिनेश कुमार चौधरी एवं प्राचार्य डॉ. बीएन शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। निदेशक दिनेश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार घर में नए सदस्य का स्वागत धूमधाम से किया जाता है ठीक उसी प्रकार हम आने वाले विद्यार्थियों का परम्परागत तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें अपने परिवार में शामिल करते हैं। हर सुख-दुख में उनके भागीदार बनते है। उन्होंने कहा की सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रह कर ही अपनी पढ़ाई करना चाहिए तथा प्रायोगिक शिक्षा पर ज्यादा देकर अपने जीवन में उन्नति के शिखर पर पहुंचने का लक्ष्य रखें।
उन्होंने कहा कि वे अपने जीवन के सबसे अच्छे समय से गुजर रहे है और इस मोड़ पर सिर्फ अनुशासन व लगन से अपने आगामी भविष्य को सँवार सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि छात्रों को स्वयं से ईमानदार रहना होगा तथा पढ़ाई को सर्वोपरि रखते हुए अपने लक्ष्य को बनाना व पाना होगा। इस दौरान प्राचार्य डॉ. बीएन शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर विचार व्यक्त किए। इस दौरान फ्रेशर्स के स्वागत में भूमिका जैन, अंजली दाधीच, निशा चौधरी, मंजू चौधरी, अंजली पाराशर, कल्पना शर्मा, प्रियांशी शर्मा, नेहा कंवर ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय बीए. बीएड, बीएससी बीएड के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर संस्कार पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल पूजा चौहान, राजकुमार चौधरी, ओमप्रकाश योगी, मयूर वशिष्ट, प्रद्युम्नसिंह, वंदना शर्मा, राजेश गुर्जर, रेखा वैष्णव आदि उपस्थित रहे।