सफाई में खामियों पर एक सीएसआई व कार्यवाही जमादार को नोटिस

नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त ने सिविल लाईन जोन का दौरा

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त विश्राम मीना ने शुक्रवार को सिविल लाईन जोन में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया व जहॉं भी सफाई में खामी नजर आई वहां स्वास्थ्य निरीक्षकों व जमादारों को लताड़ पिलाई।

मीना ने सर्वप्रथम सिविल लाईन जोन के श्याम नगर में किर्ती कॉलोनी का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं उसके बाद अयोध्या पथ, जनपथ रोड़, हरि मार्ग, याशोदा मार्ग, शिवाजी नगर, राकड़ी चार नं. डिस्पेंसरी के पास जाकर सफाई व्यवस्था व कचरा डिपो पर आस-पास कचरा व अन्य सामग्री पाने पर सख्त नाराजगी जाहिर की।

जहॉं सफाई व्यवस्था ठीक नजर आई वहां उन्होंने कर्मचारियों की हौंसला अफजाई भी की व इस गति को बनाये रखने के निर्देश दिये।

मीना ने सफाई कार्य में कोताही बरतने पर वार्ड 48 की कार्यवाहक जमादार श्रीमति सोनम पुत्री सुरेश को नोटिस दिया एवं वार्ड 42 से 45 के मुख्य स्वास्थय निरीक्षक सुभाष को नोटिस दिया व तल्ख अदांज में डांट लगाई। उन्होनें अजमेर रोड़ पर भी कई इलाकों का दौरा किया।