लक्ष्मण लड़ीवाला के लघुकथा संग्रह "तुम्हारे खातिर" का विमोचन

www.daylife.page 

जयपुर। राष्ट्रीय समरस सृजन संस्थान एवं जयपुर काव्य साधक द्वारा गंगौत्री नगर, जयपुर में वरिष्ठ कवि किशोर पारीक 'किशोर' की अध्यक्षता में आयोजित कवि गोष्ठी में वरिष्ठ गीतकार लक्ष्मण रामानुज लड़ीवाला की लघुकथा संग्रह पुस्तक "तुम्हारे ख़ातिर" का विमोचन किया गया। लघुकथाकार रतन राठौड़ ने वाचन प्रस्तुत करते बताया कि लड़ीवाला की लघुकथाएँ जन-जन जी भावनाओं का प्रतिनिधित्व करती है। अध्यक्ष किशोर पारीक ने सामाजिक सरोकारों की मार्मिक लघुकथाओं का जिक्र किया।  गाजियाबाद से आयी कवियित्री ममता लड़ीवाल के संचालन में वरिष्ठ कवियित्री वीनू शर्मा, कन्हैया लाल भ्रमर, किशोर पारीक 'किशोर, महेश भटनागर, डॉ.एस.एन.शर्मा 'निर्भय', ममता लड़ीवाल, अरुण ठाकर, लक्ष्मण रामानुज लड़ीवाला, और रतन राठौड़ और डॉ. जनार्दन शर्मा आदि की रचना ने मंत्र मुग्ध कर दिया ।

समारोह केअध्यक्ष आद. किशोर पारीक 'किशोर' द्वारा लघुकथा संग्रह का विमोचन कर संग्रह के नाम की सार्थकता बताते प्रशंसा करने, सुंदर गीत, प्याऊ छबील पर लघुकथा और मायड़ भाषा में लोक प्रिय रचना श्रवण करने, सती कन्हैया भ्रमर जी द्वारा ओजपूर्ण "हिंदी हिंदुस्तान की' सुनाने और बहन वीनू शर्मा जी की डॉ. जनार्दन शर्मा के साथ स्नेहिल उपस्थिति और सुंदर काव्यपाठ के लिए तहे दिल से आभार और साधुवाद किया।