www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सैय्यद बाबा मार्केट में अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस व पर्यावरण चेतना उत्सव भामाशाह डी के सोनी की अध्यक्षतआ में मनाया गया।
भामाशाह डीके सोनी ने राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले और विद्यालय में पठन लेखन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को ईको फ्रेन्डली पेन देकर सम्मानित किया। सोनी ने बताया की यह इको फ्रेंडली पेन लिखने के अलावा बीजारोपण के काम भी आता है| इस पेन में वृक्षों के बीज डाले गए हैं जिससे यह पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले भी हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोनी ने इस नवाचार को उत्कृष्ट बताते हुए कहा कि इस प्रकार के नवाचार पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले हैं और धरती के उपजाऊपन को बढ़ाने वाले हैं। मंच संचालन करते हुए अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने बताया कि आज मानव एकजुटता दिवस पर हम सबको एकजुट होकर पर्यावरण को सुरक्षित की जरूरत है।