जयपुर। फ्री बिजली देने वाली सरकार जहां गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनाव में व्यस्त है वही आम आदमी पार्टी के जयपुर कार्यालय का बिजली कनेक्शन कर्मचारियों द्वारा बिजली पोल पर चढ़कर काट दिया गया। हालांकि यह बिल काफी समय से बाकी था, जो पार्टी द्वारा जमा कर दिया गया। जिससे कनेक्शन पुनः शुरू कर दिया गया लेकिन चुनावी बयार में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता गहलोत सरकार की इस कार्यवाही से रोष में है।
पार्टी के युवा नेता पीयूष शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की यह राजनीतिक द्वेष की भावना से किया गया कार्य है, अगर जांच कराई जाए तो कई ऐसी संपत्तियां मिलेंगी। जिनका भी बिजली बिल ज्यादा समय से नहीं जमा होने के कारण काटा गया हो, अगर काटने की कार्यवाही आवश्यक थी तो पूर्व में इसकी सूचना भी दी जा सकती थी। पीयूष शर्मा ने आगे कहा की राजस्थान सहित सम्पूर्ण देश में आम आदमी पार्टी के बढ़ते कार्यों और जनता के जुड़ाव से कांग्रेस सरकार परेशान है। शर्मा ने कहा की गुजरात और दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी बीजेपी सहित सभी पार्टी को कड़ी टक्कर दे रही है।