www.daylife.page
टोंक। शहर की तंग गलियों में बडी एम्बुलेंस नहीं जा सकती वही पर मरीजो को घर बैठै प्राथमिक उपचार की सुविधा के लिऐ शहर में बाईक एम्बुलेंस आंवटित की गई है। कांगेस पीसीसी सदस्य सऊद सईदी ने अधिकारी के साथ मिलकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।